Translate

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

महाराष्ट्र माझा





महाराष्ट्र माझा 




 
भाषा आमची मराठी
राजधानी आहे मुंबई
ऐतिहासिक ती कोल्हापूर
तर संस्कृतीने नटली ही पुणे नगरी

लांबी ती गोदावरीची
तर ऊंच ते कळसूबाई
क्षेत्रफळात लागतो 3 क्रमांक
दुसरा दिला लोकसंखेला
 
जंगलात जावे गडचिरोलीच्या
समुद्रात जावे गोव्याच्या
नैसर्गिक बंदर ते मुंबईचे
तर तलावातले पक्षी पहावे गोंदियाचे

आदिवासींची वस्ती नंदूरबारची
मातीचे धरन गंगापुर नदीवर
बॉलिवूड चित्रपट नगरी मुंबई
मराठी चित्रपट नगरी कोल्हापूरी

निम्मा भाग शहरी तर उरता खेडी
पहिला साक्षर सिंधुदुर्ग
मागे राहिला नंदूरबार
जेवणात फेमस कोल्हापूरकर

रविवार, 5 अप्रैल 2020

कोरोना, corona










सांसो में सांसे अटकने लगती है
बिना टेंशन के ही सर दर्द होता है
सर्दी के साथ साथ खांसी भी शुरू होती है
और बुखार थोडा थोडा बढने लगता है
तब पहचानना होगा क्या आपको कोरोनाने छुआ है

ये जिस्म की दीवानी चीन से आयी है
जहा भी जाती है अपने हुस्न का असर छोड आती है
ना छोटा ना बुढा ना कौनस लिंग देखती है
जो कोई इसके पास जाते है ये उसकी हो जाती है
एक से ना दिल भरता ना इसका है
इसलिए जादू की तरह खुदको मल्टीप्लाय करती है

हर किसी को अपनी जिंदगी प्यारी है
फीर भी जग में लाशों के ढेर इसने लगाये है
अबतक हमारे पास बडी तादाद से ये ना पहुंच पाई है
क्योंकी हमारी संस्कृति देन हमको जग से निराली है

इसके झांसे में ना आना है
कुछ दिन घर में ही रहना है
तिन मीटर फासला हर एक के बीच में रखना है
सुनिए ये फासले मिट जायेंगे
लेकिन ऐ अगर शरीर से खेलने लगे
ना दुआ काम आयेगी
और दवा तो अबतक बनी ही नहीं है

हल्ला बोल

  हल्ला हल्ला बोल हल्ला, खुन खोल रहा, अब बोल हल्ला। शंख फुंकना विजय का ,  सत्ता का माज उतरेगा   बाप हिंदुस्तान; तेरा घमंड तोडेगा  धर्मरक्षा ...