सांसो में सांसे अटकने लगती है
बिना टेंशन के ही सर दर्द होता है
सर्दी के साथ साथ खांसी भी शुरू होती है
और बुखार थोडा थोडा बढने लगता है
तब पहचानना होगा क्या आपको कोरोनाने छुआ है
ये जिस्म की दीवानी चीन से आयी है
जहा भी जाती है अपने हुस्न का असर छोड आती है
ना छोटा ना बुढा ना कौनस लिंग देखती है
जो कोई इसके पास जाते है ये उसकी हो जाती है
एक से ना दिल भरता ना इसका है
इसलिए जादू की तरह खुदको मल्टीप्लाय करती है
हर किसी को अपनी जिंदगी प्यारी है
फीर भी जग में लाशों के ढेर इसने लगाये है
अबतक हमारे पास बडी तादाद से ये ना पहुंच पाई है
क्योंकी हमारी संस्कृति देन हमको जग से निराली है
इसके झांसे में ना आना है
कुछ दिन घर में ही रहना है
तिन मीटर फासला हर एक के बीच में रखना है
सुनिए ये फासले मिट जायेंगे
लेकिन ऐ अगर शरीर से खेलने लगे
ना दुआ काम आयेगी
और दवा तो अबतक बनी ही नहीं है