Translate

सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

गरीब


गरीब 




भूका है पेट ,
ना सर पर कोई छत ,
हम तो है बे घर ,
ना घर मे है चुला ,
बस  पेट मे जल रही है आग ,
भीक देने वाले को और ना ना देने वालो को भी भगवान रखे सलामत ।
ना जा सकते है बडो की रस्मो मे बनकर मेहमान 
गये भी तो खायेंगे उनका फेंका हुआ झुटा
 क्योंकी भूखे है हम ।
आंख में है आंसू ,
ना पिणे के लिये पाणी भी साफ ,
दुनिया कहती है हमे लाचार ,
हम तो है गरीब ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हल्ला बोल

  हल्ला हल्ला बोल हल्ला, खुन खोल रहा, अब बोल हल्ला। शंख फुंकना विजय का ,  सत्ता का माज उतरेगा   बाप हिंदुस्तान; तेरा घमंड तोडेगा  धर्मरक्षा ...