Translate

रविवार, 1 अगस्त 2021

तेरी मेरी यारी special बहुत है







तेरी मेरी सोच एक है 
बातों की जुगलबंदी में प्रेम बहुत है 
एक-दूसरे की बात एक-दूसरे को सहमत है 
हम यारों की बातचीत में वक्त की ना पाबंदी है 
तेरी मेरी यारी special बहुत है 

हमारी हर हरकत पे हर किसी को ऐतराज है 
कोई गुस्सा है , कोई हँसता है , 
कोई खफा तो कोई जलता बहुत है 
तेरी मेरी यारी समझ में आये तो खास है वरना एक राज है 
तेरी मेरी यारी special बहुत है 

कौई भी गुप्त रोग हो या कैसे भी ड्रामेबाजी हो 
एक दुसरे से हम वाकिफ है 
जबतक हममें जान है तबतक हम साथ है 
जबतक हम साथ है इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है 
तेरी मेरी यारी special बहुत है 

कभी चोर बने है, कभी जासूस बने है 
कभी मदत करते है, कभी जान बचाते है 
सुख का आनंद है दुःख में रूमाल है
यारों ने यारों के लिए निभाया हर किरदार महान है 
तेरी मेरी यारी special बहुत है 

हम मजे बहुत करते है 
मज़ाक की भी हद है 
लेकिन यारी में हद से गुजर जाते है 
यारों के बगैर जिंदगी अधूरी है 
तेरी मेरी यारी special बहुत  है 


6 टिप्‍पणियां:

हल्ला बोल

  हल्ला हल्ला बोल हल्ला, खुन खोल रहा, अब बोल हल्ला। शंख फुंकना विजय का ,  सत्ता का माज उतरेगा   बाप हिंदुस्तान; तेरा घमंड तोडेगा  धर्मरक्षा ...