तेरी मेरी सोच एक है
बातों की जुगलबंदी में प्रेम बहुत है
एक-दूसरे की बात एक-दूसरे को सहमत है
हम यारों की बातचीत में वक्त की ना पाबंदी है
तेरी मेरी यारी special बहुत है
हमारी हर हरकत पे हर किसी को ऐतराज है
कोई गुस्सा है , कोई हँसता है ,
कोई खफा तो कोई जलता बहुत है
तेरी मेरी यारी समझ में आये तो खास है वरना एक राज है
तेरी मेरी यारी special बहुत है
कौई भी गुप्त रोग हो या कैसे भी ड्रामेबाजी हो
एक दुसरे से हम वाकिफ है
जबतक हममें जान है तबतक हम साथ है
जबतक हम साथ है इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है
तेरी मेरी यारी special बहुत है
कभी चोर बने है, कभी जासूस बने है
कभी मदत करते है, कभी जान बचाते है
सुख का आनंद है दुःख में रूमाल है
यारों ने यारों के लिए निभाया हर किरदार महान है
तेरी मेरी यारी special बहुत है
हम मजे बहुत करते है
मज़ाक की भी हद है
लेकिन यारी में हद से गुजर जाते है
यारों के बगैर जिंदगी अधूरी है
तेरी मेरी यारी special बहुत है

मस्त राहुल
जवाब देंहटाएंआभारी आहोत happy friendship day
जवाब देंहटाएं👌👌
जवाब देंहटाएंhappy friendship day
हटाएं👌👌
जवाब देंहटाएंhappy friendship day to all
जवाब देंहटाएं